Search
Close this search box.

नहर में कूदी युवती की 3 दिन बाद खरसिया से शव हुआ बरामद,प्रेग्नेंट थी नवमीं की छात्रा ,मां ने प्रेमी पर लगाया प्रताड़ना ,आत्महत्या के लिए उकसाने का का आरोप ,दर्ज कराई शिकायत…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। कोरबा के उफनती नहर में कूदी युवती की लाश 3 दिनों बाद खरसिया के नहर से बरामद की गई है। लाश की शिनाख्त हो गई है। मुड़ापार में रहने वाली शोभा ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। इसके साथ ही मां ने अपनी बेटी के आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बच्ची ने सोमवार की रात को कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में छलांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी और युवक ने तेज बहाव वाले नहर में छलांग लगा दी थी, लेकिन लड़की को नहीं बचा पाए। गुरुवार को उसकी लाश खरसिया के नहर में झाड़ियों में फंसी हुई मिली। शोभा ने कपड़े के आधार पर अपनी बेटी के तौर पर शिनाख्त करने के साथ आरोप लगाया कि 9वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली उसकी बेटी ने अपने प्रेमी संतोष तिवारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। उसने आरोप लगाया कि युवक उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था। बार-बार पैसों की मांग करता था। यही नहीं वह प्रेग्नेंट भी हो गई थी, जिससे वह बेहद परेशान रहा करती थी। युवक की प्रताड़ना की वजह से उसने अपनी जान दी है।

 

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी