Search
Close this search box.

कोरबा में चोंरों के बढ़ते दुस्साहस से पुलिस भी महफूज नहीं !महिला टीआई के यहाँ से एलईडी टीवी,गैस सिलेंडर समेत 35 हजार का सामान पार ,चोर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। महिला टीआई के घर का समान चुराने वाले कलीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोपित के पकड़े जाने के बाद जनमानस कहने लगे है पुलिस भी सुरक्षित नही है भाई..!

बता दें कि बागों थाना प्रभारी उषा सोंधिया बांकी मोंगरा के एसईसीएल आवास में निवासरत है। टीआई 3 अगस्त को बिलासपुर जाने की बात कहते हुए घर मे खाने बनाने वाली को घर की निगरानी करने कही थी। घर में खाना बनाने वाली महिला जब 25 अगस्त को घर काम करने गई तो बाहर गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर रूम का ताला टूटा हुआ था और समान बिखरे हुए थे। घर में रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, एक नग गैस चूल्हा, एक नग इंडक्शन चुल्हा, एक नग मिक्सी, एक नग आयरन एवं घरेलू बर्तन कीमती 35000 रुपये चोरी होने की संतोषी चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क. 138/2023 धारा- 305,331 (4) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का अवलोकन किया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि कलीराम बरेठ अपने घर में बड़ा सा टीवी रखा है। जो चोरी का हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम के ने कलीराम बरेठ को थाना तलब करते पूछताछ तो महिला थानेदार के घर चोरी करना स्वीकार कर लिया। म आरोपी की निशानदेही चोरी हुए सामान को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त किया और कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी