Search
Close this search box.

कोरबा: ओव्हरब्रिज पर मौत,बाइक रेलिंग से टकराई,दोस्त गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। तेज रफ्तार बाईक ओव्हरब्रिज से गुजरते समय अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बाईक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि सह सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार हादसा पाली थाना अंतर्गत ग्राम सरईपाली में ओव्हरब्रिज पर आज शाम करीब 5:30 बजे घटित हुआ। बताया गया कि बिलासपुर जिले के बेलतरा-रतनपुर मार्ग स्थित ग्राम जाली का रहने वाला दीपक सिंह मरावी 21 वर्ष कोरबा में सर्वमंगला क्षेत्र के आसपास होटल में काम करता था। वह अपने गांव गया था जहां से आज साथी करण मरकाम लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम जाली के साथ वापस कोरबा लौट रहा था। केटीएम बाईक क्रमांक-सीजी 12 बीएम 7325 को चलाते हुए दीपक का संतुलन सरईपाली ओव्हरब्रिज से गुजरते समय बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाईक किनारे रेलिंग से टकरा गई। संघातिक चोट लगने से दीपक सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि करण उछल कर किनारे नाली में जा गिरा। सूचना बाद डायल-112 की टीम व पाली थाना से स्टाफ घटनास्थल पहुंचे। दीपक सिंह को अस्पताल पहुंचा गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की नजर करण पर नहीं पड़ी थी। जब ग्रामीणों ने उसे नाली में पड़े हुए देखा तो पुलिस को बताया, फिर उसे भी निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर मृतक व घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी