“गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़), 12 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी और आम जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ के खिलाफ युवा कांग्रेस ने अपने प्रदेशव्यापी अभियान “बिजली चोर गद्दी छोड़” आंदोलन का तीसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है। इस कड़ी में रविवार को जिला युवा कांग्रेस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा दुर्गा चौक, पेंड्रा में शाम 6:15 बजे “लालटेन यात्रा एवं पुतला दहन” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह आंदोलन युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री अमित पठानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे और प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के निर्देशानुसार पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। युवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार ने बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। गरीब, किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं, ऐसे में बिजली के बढ़े हुए दाम ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय कंपनियों और अपने हितैषियों को लाभ पहुंचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जो बिजली दरें जनता के लिए सस्ती थीं, आज उसी जनता से हर महीने हजारों रुपये का अतिरिक्त बिल वसूला जा रहा है। यह सरकार की जनविरोधी नीति को उजागर करता है।
वहीं, हाल ही में हुए एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की घटना ने प्रदेशभर में आक्रोश फैला दिया है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह हमला उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के संरक्षण में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस घटना की निंदा करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया और सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन वर्तमान सरकार विरोध की हर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
इसी विरोध के स्वर को बुलंद करने के लिए पेंड्रा में होने वाली लालटेन यात्रा और पुतला दहन को प्रतीकात्मक आंदोलन माना जा रहा है। युवा कांग्रेस का कहना है कि यह केवल बिजली की दरों के खिलाफ प्रदर्शन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक जनआंदोलन की शुरुआत है। यह आंदोलन आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में व्यापक रूप लेगा, ताकि सरकार जनता की तकलीफों को महसूस करे और अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करे।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताना हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। जब सरकार जनता की आवाज सुनना बंद कर देती है, तो सड़कों पर उतरना मजबूरी बन जाता है। उन्होंने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से उठी यह आवाज आने वाले दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में गूंजेगी।
इस अवसर पर जिले के सभी पत्रकार बंधुओं को कार्यक्रम की कवरेज हेतु आमंत्रित किया गया है। युवा कांग्रेस ने अपील की है कि आम नागरिक भी इस आंदोलन में शामिल होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई में योगदान दें। कार्यक्रम आज शाम 6:15 बजे दुर्गा चौक, पेंड्रा में आयोजित किया जाएगा।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT