Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवा स्वच्छ छवि लोकप्रिय नेता वैभव तिवारी ने की कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मे नगरीय निकाय चुनाव हेतु जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सादिक खान एवं श्री शारदाचरण पंसारी जी की उपस्थिति मे गौरेला नगर पालिका मे होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों के सम्बन्ध मे आवश्यक बैठक स्थानीय गौरेला के pwd रेस्टहाउस मे रखी गयी जिसमे पार्षद एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने अपने आवेदन पर्यवेक्षको को सौपे इसी कड़ी मे गौरेला नगरपालिका अध्यक्ष हेतु युवा निर्विवाद स्वच्छ छवि बेबाक वक्ता मजबूत कांग्रेसी नेता वैभव तिवारी ने भी गौरेला नगरपालिका हेतु अध्यक्ष पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है,

ज्ञात हो की वैभव तिवारी क्षेत्र के बहुत ही मजबूत कांग्रेसी नेता श्री वेद कुमार तिवारी चुन्ना महाराज के पुत्र है जो कांग्रेस के संगठन मे ब्लाक जिला प्रदेश मे विभिन्न पदों पर रह कर कांग्रेस पार्टी एवं जनता की सेवा करते आ रहे है वैभव तिवारी की दावेदारी से समाज के हर वर्ग मे खुशी की लहर व्याप्त है क्यों की गौरेला नगर पालिका एक अच्छे युवा व्यक्तित्व की तलाश कर रही है जो शहर को एक अच्छा नेतृत्व दे कर व्याप्त बुराइयों भ्रस्टाचार को अंकुश लगा कर अच्छा कार्यकाल स्थापित कर जनता की सच्ची सेवा कर सके

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी