Search
Close this search box.

पेण्ड्रा में हुआ ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा नगर मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा के महासागर में डूबा रहा, जब मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में श्री हनुमान चालीसा के 108वें पाठ का भव्य उद्यापन समारोह आयोजित किया गया। इस विशाल धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में शामिल हुए।

इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया द्वारा किया गया, जिसमें बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, एवं मातृशक्ति संगठनों की सक्रिय सहभागिता रही। यह आयोजन 108 सप्ताहों तक लगातार किए गए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का समापन समारोह था, जो पूरे जीपीएम जिले में एक अनुपम धार्मिक चेतना का प्रतीक बन गया।
कौशिल्या साय का आह्वान – “धर्म है तो समाज है, राजनीति है”
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती कौशिल्या साय ने कहा, “हनुमान जी सभी का कल्याण करेंगे। धर्म है तो समाज है और राजनीति है, ये तीनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम भगवान राम, कृष्ण और मां दुर्गा के वंशज हैं। हमें अपने धर्मग्रंथों को पढ़ना चाहिए और अगली पीढ़ी को भी प्रेरित करना चाहिए।”
उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि यदि धर्मांतरण की संख्या बढ़ेगी, तो हमारी संस्कृति और अधिकारों पर संकट आ जाएगा। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि “सनातन धर्म में जन्मी बेटियों को अपने माता-पिता पर विश्वास रखना चाहिए, और परिवार की मर्यादा के अनुरूप विवाह करना चाहिए।” श्रीमती साय ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुशासन और रामराज्य की स्थापना का उल्लेख करते हुए सभी श्रद्धालुओं से शपथ दिलाई कि वे अपने जीवन में भगवा धारण करें और उसका सम्मान करें।
तोखन साहू बोले – “हनुमान चालीसा के माध्यम से श्रीराम को जगाएं”
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने उद्बोधन की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति “हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय” से की। उन्होंने कहा कि हर सनातनी को अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि “यह धरती भगवानों की है – श्रीराम, श्रीकृष्ण और देवी-देवताओं ने भारत को अपनी लीला भूमि बनाया। हमें अपने धर्म और राष्ट्र पर गर्व है।”
मंत्री साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार और भारतीय सेना की वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आज का भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है। मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है।”
महाआरती और भजन संध्या में डूबा पेण्ड्रा नगर
कार्यक्रम के दौरान अमरकंटक से आए पुजारियों ने महाआरती सम्पन्न कराई। इसके पश्चात प्रसिद्ध भजन गायकों बृजकिशोर गुप्ता, जूनियर लक्खा आशीष और कवि सिंह ने अपने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में मंचस्थ अतिथियों के रूप में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
चंद्रशेखर वर्मा (प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़)
रवि किरण साहू (अध्यक्ष, तेलघानी बोर्ड मप्र)
प्रणव कुमार मरपच्ची (विधायक, मरवाही)
समीरा पैकरा (अध्यक्ष, जिला पंचायत जीपीएम)
राजा उपेंद्र बहादुर सिंह (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत)
लालजी यादव, कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर, गोपल अग्रवाल, विजया उर्मलिया, डॉ. ललित मखीजा, डॉ. देवेंद्र कौशिक, चंद्रचूर्ण त्रिपाठी, जय प्रकाश शिवदासानी जेठू, तीरथ प्रसाद बड़गैया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, साधु-संत और समाजसेवी।
कार्यक्रम संचालन और व्यवस्थाएं
कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी द्वारा किया गया। आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रकाश साहू, सागर पटेल, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडे, नवीन विश्वकर्मा, विनय पांडे, शिवम साहू, निखिल परिहार, वीरेंद्र पंजाबी, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, प्रवीण राय, उषा गुप्ता, राजा कश्यप, भारत, आकाश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक बन गया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति, भव्य महाआरती, भजन और संतों के प्रवचनों ने पेण्ड्रा नगर को अध्यात्म और सनातन संस्कृति के रंग में रंग दिया।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें