Search
Close this search box.

नुनेरा में तत्कालीन सरपंच मुकेश स्रोते की धर्मपत्नी ने सरपंच पद पर मारी बाजी…जताया ग्रामीणों का आभार, कहां – मेरी जीत जनता की जीत….ग्राम व जन हित के लिए रहूंगी हमेशा समर्पित- जागृति स्रोते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/पाली :- बीते 23 फरवरी को सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नुनेरा की जागृति स्रोते ने सरपंच पद पर बाजी मारी है। जिसे लेकर गांव में खुशी का माहौल है। निर्वाचित सरपंच जागृति यहां के तत्कालीन सरपंच मुकेश श्रोते की पत्नी है। मुकेश ने अपने बीते सरपंची कार्यकाल में विकास के कामो से उपेक्षित ग्राम को संवारा साथ ही युवा वर्ग को रोजगार के अवसर दे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई।

मुकेश ग्राम के एक छोटे से मोहल्ले टेढ़ीकुंआ में निवासरत छोटे से किसान का पुत्र है। उन्होंने ग्रेजुएशन फाइट की हैं और पहले नौकरी की तलाश में थे, लेकिन गांव की दशा देख अपना मन बदला और ग्राम को संवारने की सोच लेकर 2020- 21 का चुनाव लडे व जीत हासिल की। यहीं से उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई तथा अपने प्रयासों से उन्होंने गांव में काफी बदलाव लाया। बीते चुनाव में विकास को आगे बढ़ाने की ध्येय लेकर उन्होंने अपनी पत्नी जागृति को सरपंच पद पर खड़ा किया।

जहां ग्रामीण जनता ने भी पिछले कार्यकाल के विकास को लेकर उनकी पत्नी को पुनः अवसर दे जीत दिलाई है। जिस जीत को लेकर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती जागृति श्रोते ने अपनी जनता का आभार प्रकट किया है और कहां कि यह मेरी जीत नही बल्कि नुनेरा ग्राम वासियों की जीत है। मैं अपनी जनता के भरोसे पर खरा उतरने यथासंभव प्रयासरत रहूंगी, ग्राम व जन हित के लिए समर्पित रहूंगी तथा लोगों को साथ लेकर विकास की रूपरेखा को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। ग्राम के मेरे माता- पिता स्वरूप आदरणीय जनों, भाई- बहनों सभी की आभारी हूँ, जो मुझे जिताकर पंचायत विकास की बागडोर सौंपी। मैं आने वाले पांच साल गांव की समृद्धि व विकास में काम करूंगी। जनता ही मेरी ताकत है और मैं उनके परिवार का हिस्सा। मैं अपने विकास के उद्देश्य को आम सहमति से गति देने और बिना पक्षपात योजनाओं का संचालन करूंगी। मैं अपनी जनता के प्रति पुनः आभार जताती हूँ जिन्होंने मुझे विकास के लिए चुना।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें