महिला को धमका रहा कोटमी का भू-माफिया राजू गुप्ता….
सकोला तहसील में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा मामला लंबित……
जान से मारने ,झूठे मामले में फंसाने और गाली गलौज देने का आरोप,,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: एक और भाजपा की सुशासन की सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सजग है, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से कार्य कर रही है, वही दूसरी और अब खुलेआम भू माफिया शासकीय भूमि को हड़पने के चक्कर में एक महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे है,
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना अंतर्गत कोटमी चौकी का है, जहां सकोला निवासी माया तिवारी के द्वारा चौकी में शिकायत किया गया है कि 25/02/2025 को 9.30 सुबह राजू गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता जो कि मेरे घर आकर मेरे पति को एवं मेरे पुत्र सहित पूरे परिवार को धमकाने लगा कि तुम मेरे द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटवाने की कोशिश मत करो , तुम नहीं जानती मै पैसे वाला हूं,तुम्हे और तुम्हारे पति और परिवार को उठवा लूंगा, तुम अपना मुकदमा वापस ले लो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा,धमकी देने के साथ साथ गाली गलौज भी किया गया है,,उक्त पूरे मामले में राजू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है,
जानिए क्या है पूरा मामला,,
जिले के सकोला तहसील अंतर्गत कोरबा से पेंड्रा स्टेट हाईवे रोड में शासकीय भूमि खसरा नंबर 74 रकबा 0.1050 पर कोटमी सकोला निवासी राजू व राजकुमार गुप्ता के द्वारा लगभग 25 से 30 डिसमिल बेशकीमती राजस्व की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया गया है, जो कि करोड़ों की शासकीय भूमि है उक्त मामले की शिकायत 6 महीने पूर्व हो चुकी है जिसमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना पाया गया है परन्तु राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से आज तक अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही नहीं की जा सकी है,जिसकी वजह से अब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है,

वही अगर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही न होने की दशा में कोई गंभीर घटना घटने की बात आवेदिका ने की है,

Author: Saket Verma
A professional journalist