पूर्व में अन्य आवेदनकर्ता को जान से मारने की धमकी दे चुके है गुप्ता बंधु,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश में सुशासन की विष्णु सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सजग है, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से कार्य कर रही है, साथ ही राज्य सरकार का निर्देश है कि भू माफियाओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी है, अगर कार्यवाही नहीं होती तो जिम्मेदार संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारी होंगे , परंतु उसके बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है जिसकी वजह से भू माफियाओ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,कोटमी में आतंक का पर्याय बन चुके गुप्ता बंधु लगातार लोगों को जान से मारने, उठवा लेने की धमकी दे रहे है, क्योंकि इन भू माफिया दे द्वारा करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसके सम्बन्ध में अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही लंबे समय से लंबित है,, राजस्व विभाग के सकोला तहसीलदार सुनील ध्रुव की उदासीनता से इनके हौसले इस कदर बुलंद है कि ये लगातार खौफ बरसा रहे है,,
खौफ का आलम ये है कि इनके द्वारा शासकीय भूमि को हड़पने के चक्कर में एक महिला को जान से मारने की धमकी और उठवा लेने पर आ चुके है,
इन दोनों माफिया राजू और राजकुमार गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी धमकी देने की शिकायत हो चुकी है अब एक महिला के द्वारा इनकी लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग हुई है, देखना दिलचस्प होगा कि कार्यवाही कितनी जल्दी होती है,
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना अंतर्गत कोटमी चौकी का है, जहां सकोला निवासी माया तिवारी के द्वारा चौकी में शिकायत किया गया है कि 25/02/2025 को 9.30 सुबह राजू गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता जो कि मेरे घर आकार मेरे पति को एवं मेरे पुत्र सहित पूरे परिवार को धमकाने लगा कि तुम मेरे द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटवाने की कोशिश मत करो , तुम नहीं जानती मै पैसे वाला हूं,तुम्हे और तुम्हारे पति और परिवार को उठवा लूंगा, तुम अपना मुकदमा वापस ले लो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा,उक्त पूरे मामले में राजू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है,
भूमाफिया राजू गुप्ता और राजकुमार गुप्ता ने करोड़ों की शासकीय जमीन पर किया है कब्जा,,
जिले के सकोला तहसील अंतर्गत कोरबा से पेंड्रा स्टेट हाईवे रोड में शासकीय भूमि खसरा नंबर 74 रकबा 0.1050 पर कोटमी सकोला निवासी राजू व राजकुमार गुप्ता के द्वारा लगभग 25 से 30 डिसमिल बेशकीमती राजस्व की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया गया है, जो कि करोड़ों की शासकीय भूमि है उक्त मामले की शिकायत 6 महीने पूर्व हो चुकी है जिसमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना पाया गया है परन्तु राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से आज तक अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही नहीं की जा सकी है,
राज्य सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है राजस्व के अधिकारी
आपको बता दे कि उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत और जांच हुए लभभग एक वर्ष हो चुका है, जिसमें जांच में अतिक्रमण करना पाया गया है परन्तु एक लंबे समय के बाद भी अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही नहीं होना कही न कही राजस्व विभाग अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है, अधिकारी इतने उदासीन है की राज्य सरकार के निर्देश अतिक्रमण मुक्त का पालन नहीं करवा पा रहे है,,
आमजनता ने कहा कि
इस पूरे मामले में सकोला तहसीलदार सुनील ध्रुव की उदासीनता और संलिप्तता भी खुलकर सामने आ रही है, विदित है कि सुनील ध्रुव खुद पेंड्रा तहसीलदार होते हुए सरकारी भूमि की हेराफेरी जैसे आरोपों से घिरे हुए थे,तो ऐसे राजस्व अधिकारी जो कि खुद सरकारी भूमि की हेरा फेरो में लिप्त है …उनसे आम जनता कार्यवाही की क्या उम्मीद करेगी,,

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist