Search
Close this search box.

KORBA:विवादित RES SDO गुप्ता का तबादला, गजेन्द्र की वापसी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

KORBA:विवादित RES SDO गुप्ता का तबादला, गजेन्द्र की वापसी

RES में थोक में तबादला, यामिनी सहित 86 अधिकारी प्रभावित

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा देर रात थोक में तबादले किए गए। इस तबादला से कोरबा जिले में पदस्थ अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। कुल 86 अधिकारियों का तबादला किया गया है, इसमें कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ आरईएस एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता भी स्थानांतरित किए गए हैं। उनके स्थान पर गजेंद्र सिंह राठौर की फिर से वापसी पोड़ी में हुई है। इसी तरह कोरबा में पदस्थ यामिनी देवांगन का भी तबादला कर दिया गया है।

पोड़ी में पदस्थ एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता का तबादला होने से उनके लगभग 1 साल के कार्यकाल में लंबे समय से परेशान चल रहे जनप्रतिनिधियों से लेकर ठेकेदारों और सरपंच-सचिव ने राहत महसूस की है। इस कार्यकाल में वह काफी विवादित रहे और उनके कार्यशैली को लेकर शिकायतें जिला प्रशासन से होती रही। बेवजह फाइलों को लटकाने, बिलों को पास करने की एवज में हीला हवाला करने आदि कई तरह की शिकायतें रही हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ विकास कार्यों को लेकर दिक्कतें पेश आती रहीं बल्कि काम करने वाले भी प्रभावित होते रहे। गजेंद्र सिंह को फिर से पोड़ी पदस्थ किया गया है। वह पहले भी यहां पदस्थ रह चुके हैं, उनकी वापसी से निश्चित ही RES के थमे कार्यों को गति मिलेगी।l

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी