Search
Close this search box.

वन विभाग की कार्यवाही से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, कलेक्टर से मिलकर सौंपा आवेदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वन विभाग की कार्यवाही से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, कलेक्टर से मिलकर सौंपा आवेदन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमण्डल के अधिकारियो और कर्मचारियों का विवादो से पुराना नाता रहा है, अब वनकर्मियों के खिलाफ पूरे ग्राम पंचायत खरडी के ग्रामवासी लामबंद हो गए है,और वन कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही की मांग की है

ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा सरपंच के घर हुई कार्यवाही को गलत बताते हुए साजिश होना बताया ,ग्रामीणों का आरोप हैं की वनकर्मियों के द्वारा अवैध लकड़ी की तस्करी लगातार किया जा रहा था जिस रैकेट का खुलासा सरपंच के द्वारा किया गया था जिसकी वजह से सरपंच को टारगेट करते हुए उनके घर से पुराने लकड़ी की जब्ती कर सरपंच को ही तस्कर साबित किया जा रहा है,जो की गलत है,अब उक्त मामले की जांच एसडीएम पेंड्रा रोड के द्वारा की जायेगी,

बाइट : ग्रामीण

विजुअल

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी