Search
Close this search box.

बंधक बनाकर लाखों की चोरी,नकाबपोशों ने दिया अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। बरमुड़ा पहने अज्ञात नक़ाबपोश लोगों ने मिलकर चौकीदारों को बंधक बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रार्थी जयेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह रानी रोड कोरबा का निवासी है व ठेकेदारी का काम करता है। एनीकट बनाने का काम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पचरा के तान नदी में चल रहा है। 31 अगस्त 2024 के रात्रि करीबन 1 बजे तीन नकाबपोश उसके साइट कैम्प में घुसकर सुपरवाईजर तथा चौकीदार के हाथ बांधकर घर एवं बाहर में रखे 4 नग बैटरा, 2 नग पानी पंप तथा बाहर में रखे 80 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट को चोरी कर ले गये हैं। सुपरवाईजर विजय साहू, चौकीदार हेमंत कुमार तंवर के साथ घटना हुई है। केम्प में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग, 5 एचपी पानी पम्प, 1 जनरेटर. 5 टन छड़, 20 लोहे के पाईप, एंगल, 4 नग बैटरा व अन्य निर्माण की संपत्ति रखी है तथा 2 रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिए बनाये हैं जिसमे विजय साहू (सुपरवाईजर) और हेमंत (चौकीदार) है। दोनो अलग-अलग कमरे मे सोते हैं। रात करीब 3:30 बजे फोन आया कि 3 अज्ञात नकाबपोश कैम्प मे घुस आये और हाथ बांध दिये। कमरे में रखे 4 बैट्ररा, 2 पानी पम्प एवं 80 नग लोहा प्लेट चोरी कर ले गये हैं। हेमंत का हाथ पीछे बांधे थे जो 3 बजे जाने के बाद खोल लिये एवं सुपरवाईजर विजय का भी हाथ खुल गया। बाहर से पिकअप जैसी गाड़ी की आवाज आई जो बस्ती तरफ चले जाना बताये। घटना रात्रि 12 बजे से 2 बजे के बीच में करना बताये। वे लोग टी-शर्ट और बरमूडा पहने थे, देहाती छत्तीसगढ़ी में बात करना बताए। कैम्प से लगभग डेढ लाख की चोरी हो गई है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा