Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IFS अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति, ग्रीष्मी चांद बनीं मरवाही वनमंडल की नई डीएफओ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर, 28 अप्रैल 2025/रितेश गुप्ता— छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति से जुड़े अहम आदेश जारी किए हैं। रविवार को राज्य शासन द्वारा 35 IFS अधिकारियों के तबादले का आदेश निकाला गया, जिससे वन विभाग में व्यापक फेरबदल हुआ है। इस तबादले में कई डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) भी शामिल हैं।
तबादला सूची के अनुसार, श्रीमती ग्रीष्मी चांद को मरवाही वनमंडल का नया डीएफओ नियुक्त किया गया है। मरवाही वन क्षेत्र जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। हाल ही में मरवाही वनमंडल में कुछ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे, ऐसे में ग्रीष्मी चांद से क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता बहाल करने की उम्मीद की जा रही है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें