कोरबा/कटघोरा 9 फरवरी 2025 : नगरलिका क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं। मतदान की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही दलों के प्रदेशस्तरीय नेता मैदान में उतर चुके हैं, जिससे चुनाव प्रचार और अधिक रोचक हो गया है। जनता का समर्थन हासिल करने के लिए उम्मीदवार लगातार घर-घर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस से नगर अध्यक्ष पद के युवा प्रत्याशी राज जायसवाल जनता के बीच खासे सक्रिय हैं। 15 वार्डों के3 सघन जनसम्पर्क में वे युवाओं और महिलाओं के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं और हर दिन वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
कांग्रेस के संकल्प पत्र में चहुँमुखी विकास है सबसे खास
कटघोरा के विकास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कई महत्वपूर्ण वादों को प्राथमिकता दी गई है, जिनका उद्देश्य नगर के सर्वांगीण विकास को गति देना है। युवा नेतृत्व के रूप में राज जायसवाल को जनता से मिल रहे अपार समर्थन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है। चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी रणनीति को मजबूत कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल की गारंटी
गारंटी पत्र में है प्रमुख वादे :
1. हाईटेक अंतरराज्यीय बस स्टैंड
2. नगर के सभी प्राचीन तालाबो का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण
3. सभी वार्डों में नगर पालिका का वार्ड कार्यालय एवं जुराली में जोनल कार्यालय का निर्माण, लोगों को नगर पालिका आने के बजाय वार्ड कार्यालय में होगा उनका काम
4. कटघोरा नगर पालिका परिषद के सभी सीमा के सभी सड़कों में आधुनिक स्ट्रीट लाइटों का होगा विस्तार
5. नगर पालिका परिषद कटघोरा के सभी सीमा क्षेत्र में बनेंगे प्रवेश द्वार
6. नगर पालिका क्षेत्र में सभी ठेला, रेहड़ी वाले व्यापारियों को मिलेगी राहत, राजधानी की तर्ज पर सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से दुकाने की जाएंगी चिन्हांकित
7. नवीन आधुनिक गार्डन का किया जाएगा निर्माण
8. खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम का विस्तार एवं नवीन इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण
9. दैनिक बाज़ार में सुविधाओं का होगा विस्तार एवं साप्ताहिक बाज़ार हेतु नई जगह का किया जाएगा चिन्हांकन होगा सर्वसुविधायुक्त निर्माण
10. समस्त 15 वार्डों के वार्ड कार्यालय में लगाया जायगा सुझाव शिकायत पेटी, जनता सीधे अपना शिकायत या सुझाव पत्र के माध्यम से दे सकेगी जानकारी, हर माह के 30 तारीख को अभी आवेदनों एवं सुझाव पर होगी कार्यवाही
11. स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कटघोरा के समस्त 15 वार्डों सुबह शाम एकत्र कचड़ा उठाने की रहेगी योजना
12. नगर के विस्तारीकरण को देखते हुए सफाई कर्मी की कि जाएगी भर्ती
13. “ग्रीन कटघोरा, क्लीन कटघोरा” के तहत 5 वर्षों में अधिक से अधिक पौधारोपण के तहत हाईब्रीड औषधीय युक्त पौधों का किया जाएगा रोपण और उनकी सुरक्षा के लिए एवं पानी व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की होगी नियुक्ति
14. नगर पालिका परिषद के सभी विभागों का विभागवार शिकायत हेतू कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रभार, हर वार्ड कार्यालय में चस्पा किया जाएगा मोबाइल नम्बर, कार्यवाही न होने पर सीधे अध्यक्ष द्वारा की जाएगी कार्यवाही
15. कटघोरा नगर के समस्त त्यौहार किसान मेला, गणेश पूजा, नवरात्र महोत्सव, दशहरा महोत्सव होली, दीपावली इन त्योहारों में नगर पालिका बनाएगा वेलफ़ेयर फण्ड, जिससे पूरे जिले में कटघोरा का त्यौहार रहेगा खास
16. आवास योजना के तहत जमीन के नाम वंचित हितग्राहियों हेतू ग्राम पंचायत की तर्ज पर आवासहीन हितग्राहियों को मिलेगा आवास
17. कटघोरा नगर के सभी धार्मिक स्थलों में अध्यक्ष वेलफ़ेयर फण्ड से सालाना मंदिरों का संधारण एवं मरम्मत रंगाई पोताई कार्य किया जाएगा, सभी तीज त्योहारों में मंदिरों को रंगीन रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।
18. कटघोरा नगर में अभी भी 40 प्रतिशत वार्डों में पानी निकासी हेतू नाली निर्माण का कार्य नही हो पाया उसे आने वाले 5 वर्षों में पूर्ण किया जाएगा।
19. टैंकर मुक्त योजना के तहत हर घर पहुंचेगा शुद्ध
पेयजल
20. शिक्षा के क्षेत्र में कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में आएगी क्रांति, गरीब बच्चों के लिए नगर पालिका के सहयोग से आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
21. वार्ड क्रमांक 12 के मुख्य मार्ग से गदेलीपारा तक पक्की सड़क का किया जाएगा निर्माण
22. नगर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिव्यस्ततम स्थानों पर लगेगा आधुनिक रोटेट सीसीटीवी कैमरा
23. शहर के मुख्य स्थानों जैसे न्यू बस स्टैंड, बाज़ार, न्यायालय, तहसील एवं वार्डों के प्रमुख चौराहों में ग्रीष्मकाल में शीतल जल हेतु वाटर रेफ्रीजिरेटर की होगी व्यवस्था
24. अहिरन नदी के मल्दा घाट, जुराली के 2 घाट, पुछापार घाट, कासनिया घाट कुल 5 स्थानों पर किया जाएगा पचरी एवं आधुनिक शौचालय का किया जाएगा निर्माण
25. वार्ड क्रमांक 8 जेल के पीछे मुक्तिधाम के विस्तार हेतु 2 एकड़ भूमि सहित आधुनिक मुक्तिधाम का किया जाएगा निर्माण
26. कटघोरा नगर में विवाह एवं समाजिक कार्य हेतू सरसुविधायुक्त मंगल भवन का कराया जाएगा निर्माण, पुराने मंगल भवनों का होगा आधुनिकीकरण।
27. नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका के नियुक्त अधिवक्ता एवं अध्यक्ष और 5 पार्षदों के साथ बनेगी एक नई लीगल टीम, हर वर्ग को मिलेगी कानूनी सहायता

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist