Search
Close this search box.

Korba: पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 17 तुमान में प्रबल दावेदार माने जा रहे जनसेवक नंदकुमार यादव,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा- जिले में आरक्षण प्रक्रिया के संपन्न होते ही प्रत्याशियों के नाम लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे मे क्षेत्र के जनता अपना अपना नायक चुनने को आतुर हैं और प्रत्याशीयो के नाम भी खुलकर सामने आने लगे हैं। कोरबा जिले अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 कि अगर हम बात करें तो नंदकुमार यादव का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप मे सामने आ लगा है और क्षेत्र की जनताओं मे उत्साह बना हुआ है कि हमारा जनपद पंचायत सदस्य सरल सहज और सच्चा व्यक्ति हो मिलनसार हो ऐसे मे तुमान से नंद कुमार यादव के नाम को चहेतो ने उजागर कर दिया है, विकास से दूर जनपद पंचायत तुमान में इस बार जनता विकाश की अलग गाथा लिखने की उम्मीद लगाकर प्रत्याशी को चुनना चाह रही है,जिसमे सबसे प्रबल दावेदार के रूप में जनसेवक नंद कुमार यादव के रूप में सामने आ रहा हैं,,
जनसेवा और पंचायतों की विकास पहला लक्ष्य” –नंदकुमार यादव 
नंदकुमार यादव ने कहां कि अगर जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 17 की जनता मुझे जनपद सदस्य के रूप में चुनती हैं तो उनका मुख्य उद्देश्य जनपद क्षेत्र के समग्र विकास और हर छोटी- बड़ी समस्याओं का समाधान करना है। यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे पंचायतों के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी