कोरबा/दीपका :- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर कई उम्मीदवारो के नाम सामने आ रहे हैं। वही दीपका नगर पालिका परिषद से कोरबा जिले की दबंग भाजपा नेत्री व समर्थक बुधवारा देवांगन ने भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है। बुधवारा देवांगन ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा कोरबा एवं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति को आवेदन सौंप कर भाजपा से अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद दीपका की प्रत्याशी की मांग की हैं।
बुधवारा देवांगन ने अपने राजनीति सक्रियता और अनुभव का उल्लेखनीय करते हुए इस पद के लिए समर्थन मांगा है, उनके राजनीतिक सफर काफी लंबा और प्रभावशाली रहा है उन्होंने भाजपा में रहते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोरबा व महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष, देवांगन समाज की जिलाध्यक्ष और नगर पालिका दीपका की पूर्व एल्डरमैन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।
अनुभव और योगदान ने बढ़ाई दावेदारी की ताकत – बुधवारा देवांगन ने अपने आवेदन में बताया कि वे छात्र जीवन से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रही है और भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों में उन्होंने स्थानीय प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की है 2018 में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय महिला अधिवेशन रायपुर की युवा मोर्चा संकल्प रैली में उनकी सक्रिय भूमिका रही है उन्होंने 1999 के बाद से लोकसभा विधानसभा और नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवारों को लीड दिलाने में योगदान दिया है उनके प्रयासों ने केवल पार्टी की स्थिति को मजबूत किया है बल्कि क्षेत्र में भाजपा के प्रति विश्वास को बढ़ावा दिया है।
क्षेत्र में जनसमर्थन के लिए जुटा रही है समर्थन – बुधवारा देवांगन ने बताया कि वे क्षेत्र में लगभग 25 वर्षों से सामाजिक कार्यों और जन सेवा के माध्यम से जनता के बीच एक प्रभावशाली छवि बन चुकी है उनकी दावेदारी के साथ भाजपा की संभावनाएं मजबूत हो सकती है, दीपका में भाजपा का नेतृत्व करने वह नगर विकास की दिशा में काम करने के अपने संकल्प को उन्होंने प्रमुखता से रखा है जनता की सेवा करना एवं जनता का सहयोग करना ही प्राथमिकता है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व तो उनकी दावेदारी पर क्या निर्णय लेता है और आगामी नगर पालिका चुनाव में भाजपा की किस रणनीति के साथ उतरती है अगर भाजपा इनको प्रत्याशी घोषित करती है तो जीत निश्चित होगी।

Author: Saket Verma
A professional journalist