बिलासपुर: उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवमानना कर रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रैन मैनेजरो के लाइन बॉक्स को हटा कर ट्राली बैग देने के आदेश के विरोध मे ऑल इंडिया गार्ड कौंसिल के आव्हान पर भारतीय रेलवे के सभी संयुक्त लॉबी मे इसका विरोध जताया गया। ऑल इंडिया गार्ड कौंसिल बिलासपुर मंडल की पेंड्रा शाखा की संयुक्त लॉबी द्वारा सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इस सम्बन्ध मे मण्डल रेल प्रबंध के नाम का ज्ञापन मुख्य स्टेशन प्रबंधक को सौपा गया। इस धरना प्रदर्शन मे ऑल इंडिया गार्ड कॉन्सिल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist