पेंड्रा: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव चुनाव का बिगुल बज चुका है। पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 13 से अनुभवी , दिग्गज, संघर्षसील जनसेवक राजेश सोनी को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.
राजेश सोनी ने कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा और प्रचार शुरू कर दिया है, पूर्व में 3 बार के पार्षद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सोनी अपने उल्लेखनीय राजनीति और सामाजिक योगदान, मिलनसार , संघर्षशील, शिक्षित,और लोकप्रिय होने के कारण वार्ड क्रमांक 13 की जनता के बीच एक विश्वसनीय चेहरा बन कर उभरे है। अनुभवी होने के साथ मिलनसारिता और आमजन के प्रति सेवा की भावना इनकी अलग छवि बनाती है, व राजनितिक अनुभव और सामाजिक योगदान की वजह से राजेश सोनी का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक रहा है।
पार्षद प्रत्याशी राजेश सोनी का उद्देश्य है कि वार्ड क्रमांक 13 को एक विकसित और सशक्त वार्ड बनाना है। उन्हौंने अपनी प्राथमिकताओं में वार्ड परिक्षेत्रों में ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को शामिल किया है,जिससे कि नगर के साथ साथ वार्ड का विकास बेहतर तरीके से हो सके। प्रत्याशी ने प्रचंड मतों से जीत दिलाने की मांग वार्डवासियों से की है,,

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist