गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला पंचायत क्षेत्र क्र.05 से प्रत्याशी तपेश्वर चन्द्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिये नामांकन फार्म जमा कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचकर तपेश्वर चन्द्रा ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है। गौरतलब है कि तपेश्वर चन्द्रा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार 5 वर्षों से विशुद्ध पत्रकारिता कर रहे है, तपेश्वर चन्द्रा ने कई गंभीर और संवेदनशील मुद्दों को उजागर किया, जैसे भ्रष्टाचार, योजनाओं में अनियमितताएँ, और समाज से जुड़े अन्य विषय को लेकर….पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा इनको आमजन में लोकप्रिय बनाता है,
पंचायत चुनाव 2025 में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी है। जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन इस चुनावी समर में अपनी जीत की राह बनाता है। इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist