कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा। स्थानीय ब्लॉक के प्राचार्यों ने हाल ही में पदस्थ हुए नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के.आर. दयाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर खंड स्रोत समन्वयक (BRC) जी.डी. महंत द्वारा भी श्री दयाल को बुके प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत आयोजित संक्षिप्त समीक्षा बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु स्थल चयन और तिथि निर्धारण जैसे बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री दयाल ने बैठक में उपस्थित प्राचार्यों को शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, समय पर ऑनलाइन प्रविष्टियों की अद्यतन स्थिति, संकुल स्तरीय विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग सहित अन्य विभागीय निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी शैक्षिक और शिक्षकीय कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, बीआरसी जी.डी. महंत सहित क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









