Search
Close this search box.

विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक राजनांदगांव में हुई घोषणा: दुर्गा वाहिनी की नई ज़िला संयोजिका बनीं आकांक्षा साहू…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजनांदगांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें केंद्र और प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न विभागों और जिलों के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। इसी क्रम में, गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले की दुर्गा वाहिनी की ज़िला संयोजिका के रूप में बहन आकांक्षा साहू को दायित्व सौंपा गया।

आकांक्षा साहू से पहले, इस पद पर वैशाली पाण्डेय कार्यरत थीं। इस दायित्व का चयन विभाग मंत्री राजीव शर्मा के निर्देश और जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी की अनुशंसा पर किया गया है। इस समय ज़िले में दुर्गा वाहिनी की लगभग 300 सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो समाज सेवा और हिंदू समाज की जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा