राजनांदगांव: इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियोडॉन्टोलॉजी और अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ मुख अभियान के अंतर्गत निःशुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर अरवालय भवन, राजनांदगांव में आयोजित किया गया, जहां 100 से अधिक लोगों की मुफ्त दंत जांच की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में पीरियोडोंटल (मसूड़ों) से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उचित मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था।
शिविर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. हीरोज बागड़े, डॉ. मीनाक्षी बोड्डुन, डॉ. श्रुति भटनागर, डॉ. थानेश्वर पाटीला और डॉ. तपस्वी कांबले प्रमुख रहे। इनके साथ ही अग्रवाल समाज के गणमान्य सदस्य श्री शरद अग्रवाल, श्री अचिंत अग्रवाल, श्री अंकुश अग्रवाल और श्री प्रतीक अग्रवाल भी उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियोडॉन्टोलॉजी जोहार सर्कल के अध्यक्ष डॉ. सौरभ भंडारी ने भी विशेष रूप से भाग लिया और मौखिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा, डॉ. भावना, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. आदर्श, डॉ. रितिका और डॉ. आदित्य ने शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई और ओपीडी संचालन व जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्टाफ सदस्यों ने भी शिविर की सफलता में सहयोग दिया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने दंत स्वास्थ्य की जांच करवाई और मौखिक स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे ही स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने की प्रतिबद्धता जताई।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT