Search
Close this search box.

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल, जमकर नाचे जिले के जन प्रतिनिधि,राजमहल परिसर पेण्ड्रा में जीपीएम जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने आयोजित किया कार्यक्रम 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेण्ड्रा / फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन जीपीएम जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 18 मार्च मंगलवार को राजमहल परिसर पेण्ड्रा में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों जन प्रतिनिधि, नागरिकों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के फाग गीतों में उपस्थित जन जमकर नाचे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेले।
जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 5 के गांवों में सबसे ज्यादा बढ़त दिलाने वाले मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार गिरारी, द्वितीय कुदरी व अमरपुर और तीसरा नवापारा बचरवार के मतदान केंद्र कार्यकर्ताओं को दिया गया।

कार्यक्रम में स्वामी परमात्मानंद, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, संत महानंद महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुरसिंह, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा कपूर पैकरा, बूंद कुंवर मास्को, राधा मुरारी रैदास, गजरूप सलाम, नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष निशांत तिवारी, एवं विहिप जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों सहित भाजपा सहकोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद अरुणा गणेश जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्लू सिंह राजपूत, द्वारिका सोनी, अंकुर गुप्ता, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, सौरभ अग्रवाल, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सरिता राठौर, जनपद सदस्य अजय शुक्ला, संतोष तिवारी, आयुष मिश्रा, विजय राठौर, आशीष पांडेय, संदीप सिंघई, अनूप विश्वकर्मा, विकास अग्रवाल, बृजेंद्र पांडे, हर्ष छाबरिया, सुभाष गुप्ता, अजय राय, प्रिया त्रिवेदी, महेश मिश्रा, सागर पटेल, नंद कुमार गुप्ता, अमोल सिंह, तूफान सिंह, पार्षद मनीष श्रीवास, देवी प्रसाद सिंह, सुनीता गोलू राठौर, किशन राठौर, निर्माण जायसवाल,जीवन सिंह राठौर, नारायण राठौर, प्रखर पांडे, सागर पटेल, प्रकाश साहू, विमल मिश्रा, रमेश साहू, विकास जायसवाल, जागेश्वरी देवी, प्रदीप जायसवाल, नंद कुमार गुप्ता,प्रवीण राय, अजय राय, इत्यादि सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुए।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें