Search
Close this search box.

पेंड्रा: मजदूरों व यात्रियों के लिए सेड निर्माण की मांग, अटल परिसर अन्यत्र बनाने मजदूरों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेंड्रा – नगर पालिका पेंड्रा वार्ड 12 शिशु मंदिर के बगल में यात्री प्रतीक्षालय व दैनिक मजदूरों के लिए सेड का निर्माण पूर्व में नगर पंचायत के द्वारा कराया गया था जिसका उपयोग वर्तमान में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रत्येक नगरी क्षेत्र में अधो संरचना मद से 30 लाख की लागत से अटल परिसर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की मूर्ति लगाने हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

 उक्त अटल परिसर के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा गैर जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए यात्रियों व को दैनिक श्रमिकों को धूप बारिश से बचने के लिए लगाए गये टीन सेट को तोड़ दिया गया जिससे शासन को आर्थिक हुई है। दैनिक मजदूरों के बैठने के लिए वर्तमान में कोई व्यवस्था नगर पालिका परिषद पेंड्रा के द्वारा नहीं की गई है शिशु मंदिर के पास बस यात्रियों को धूप बारिश में घंटो खड़े रहना पड़ता है ।

मजदूरों तथा यात्रियों ने जिला प्रशासन कलेक्टर से मांग की है कि उक्त अटल परिसर का निर्माण पेंड्रा नगर के अन्य स्थल दुर्गा सरोवर, सेमरा तिराहा, नया बस स्टैंड, जनपद स्कूल परिसर, में कराया जाये जहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है जिसके लिए पटवारी हल्का से प्रतिवेदन लिया जा सकता है । इस प्रकार दैनिक मजदूरों के लिए बनाए गए आशियाना को तोड़कर अटल परिसर का निर्माण भारत रत्न अटल जी के सिद्धांतों की विपरीत है ।

कृपया तोड़े गये टीन सेड को तत्काल लगाया जाए जिससे भीषण गर्मी एवं बारिश से मजदूरों को राहत मिल सके पिकअप चालक एवं दैनिक मजदूरों ने आज कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर के उक्त अटल परिसर का निर्माण अन्यत्र करने की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह व कांग्रेस पार्षदों ने भी सेड निर्माण की मांग की है ज्ञापन देने वालों में राकेश माझी, जितेंद्र मोटवानी, रामनरेश, गणेश सिंह परिहार, सागर, विनोद, भवानी, गौरव सिंह राठौर, इंद्रभान, नारायण सिंह उमाकांत सोनी, नत्थू , मनीष,तुलसीदास, सुमित आशीष, जयकुमार, अजय सागर, धनसाय,किसन,मुकुंद आदि सामिल रहे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें