कोरबा:-लंबे अंतराल के बाद कोरबा के पुलिस विभाग में ट्रांसफर सूची जारी हुई है जिसमे विभिन्न थानों के प्रभारियों का तबादला हुआ है। वही थाना कटघोरा प्रभारी धर्मनारायण तिवारी का नाम भी ट्रांसफर सूची में शामिल हैं। इनके ट्रांसफर की बात सामने आते ही नगर की जनता में मायूसी छा गई,कटघोरा में इनकी लोकप्रियता इस कदर है हर कोई इनकी कार्यशैली का कायल है। पुलिस विभाग में रहते हुए भी इन्होंने जनता से सदैव मित्रवत व्यवहार रख हमेशा न्याय व्यवस्था पर फोकस किया है। इसमे कोई दो राय नही है कि पुलिस विभाग में धर्मनारायण तिवारी जैसे अधिकारी बेहद कम देखने को मिलते हैं जो सीधे जनता के दिलो में स्थान बना पाते हैं। भले विभागीय सिस्टम के कारण कटघोरा से इनका ट्रांसफर हो गया हो,लेकिन विभाग का कोई भी अफसर इनकी कमी पूरी नही कर सकता,”इनकी तो बात ही कुछ अलग है,,
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से देर शाम पुलिस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी हुई है, जिसमे अधिकांश थानों के प्रभारियों का तबादला हुआ है।अफसरों का तबादला होना विभाग के सिस्टम का एक हिस्सा है जिसे नकारा नही जा सकता।जो एक समय पश्चात जारी होनी रहती है। जिले के पुलिस विभाग में कई ऐसे अफसर मौजूद हैं जो पुलिस विभाग में रहते हुए भी जनता के दिलो में राज करते हैं।वही थानेदार धर्मनारायण तिवारी एक ऐसे पुलिस अधिकारी है जिनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नही है।वर्तमान में ये थाना कटघोरा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इनके ट्रांसफर की बात जब आई तो कटघोरा की जनता में मायूसी छा गई,वही इनकी विदाई को लेकर जनता कहने लगी,”कैसे आपकी विदाई करें,, आप तो दिल मे बस गए हो..
थानेदार धर्मनारायण तिवारी ने जब से कटघोरा की कमान संभाली है इन्होंने नगर में कानून व्यवस्था कायम रखी है,उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इन्होंने अपराध व नशे के खिलाफ निरंतर कार्य किया है। इनकी कार्यशैली जबरदस्त रही,इन्होंने बहके हुए युवा वर्ग को लेकर भी अनेको प्रयास किये, महिलाओं के मामलों में इन्होंने हमेशा न्यायसंगत व्यवहार रखा।कटघोरा के व्यापारियों से मिलनसार व्यवहार रखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत रखे।सभी आयोजनों व कार्यक्रमो में इनकी विशेष भूमिका रही।पत्रकारों के साथ इनका व्यवहार मित्रवत होने के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा,किसी भी मामले में इन्होंने समझौता नही किया ,हमेशा न्यायसंगत कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा,वही किसी बेकसूर को पुलिस की कार्यवाही से सुरक्षित रखा।इनकी पुलिसिंग व्यवस्था से हर कोई वाकिफ हैं, नगर में सुरक्षा व्यवस्था व अपराध पर लगाम कसने कोई कसर नही छोड़ी।
इनके ट्रांसफर होने से कटघोरा की जनता में मायूसी छा गई है।इन्होंने जनता के दिलो में अपनी जगह बनाई है, इनके ट्रांसफर से कोई भी व्यक्ति खुश नही है जिसने भी सुना इनका ट्रांसफर हो गया है, उनकी आंखें छलक आई,,भले ट्रांसफर एक प्रसासनिक प्रक्रिया है,लेकिन थानेदार धर्मनारायण तिवारी उन अफसरों की श्रेणी में नही है जो जनता के दिलो में राज करते हैं।जनता की माने तो कई अरसे बाद कटघोरा को ऐसा पुलिस अधिकारी मिला था जो दिलो मे जगह स्थापित कर पाए,ऐसे अधिकारी का ट्रांसफर होना उस स्थान की जनता के लिए बेहद पीड़ादायक है।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT