Search
Close this search box.

प्रधानपाठक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई, संकुल स्तरीय समारोह में उमड़ा स्नेह और सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेंड्रा, 12 जुलाई 2025।माध्यमिक शाला धनगवां में शनिवार को प्रधानपाठक श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के सेवा-निवृत्ति के उपरांत एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह शाला एवं संकुल स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, पालक, छात्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
समारोह की मुख्य अतिथि धनगवां की सरपंच श्रीमती कमला मेश्राम रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्री आर. पी. गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता, श्री सार्थक गुप्ता, बीआरसीसी गौरेला श्री संतोष सोनी, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निरुपमा नामदेव, पूर्व प्रधानपाठक श्री अमर सिंह भानू, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती रीता सिंह, श्री कवल सिंह, श्री नारायण मेश्राम, एसएमसी अध्यक्ष, और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शालाओं से आए प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें मिडिल स्कूल ललाती के प्रधानपाठक श्री भारत सिंह राठौर, सीएसी ललाती के श्री पंकज कौशिक, मिडिल स्कूल धनगवां के प्रभारी प्रधानपाठक श्री रामचंद्र राठौर, प्राथमिक शाला धनगवां के श्री राजकुमार सिंह, गांधीनगर के श्री करण सिंह श्याम, ललाती की श्रीमती अनुपमा गुप्ता, देवराज पारा की श्रीमती विद्या राठौर, सरकारी पारा की श्रीमती विजयश्री पैकरा, सुश्री नीता राय, श्रीमती सुलेखा पैकरा, अनीता कंवर, तारावती श्याम, प्रतिमा पटेल व श्रीमती मिलास पैकरा जैसे अनेक शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में विदाई गीत की प्रस्तुति श्री मनहरण सिंह पोर्ते एवं श्रीमती प्रीति गुप्ता द्वारा की गई। वक्ताओं में श्री गुप्ता, सिंह सर, सरपंच महोदया, भानू सर, बीआरसीसी श्री संतोष सोनी और श्रीमती जोसेफ मैडम ने अपने उद्गार व्यक्त किए। श्री रामचंद्र राठौर द्वारा श्री गुप्ता का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। समारोह में अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ, श्रीफल, पेन, शाल एवं मोमेंटो से किया गया। साथ ही नवपदस्थ शिक्षकों का स्वागत एवं स्थानांतरित शिक्षिका श्रीमती मिलास पैकरा को स्नेहिल विदाई दी गई।
समारोह की संपूर्ण रिकॉर्डिंग श्री आत्मा राम चौधरी द्वारा की गई तथा मंच संचालन रोचक एवं आकर्षक शैली में श्री रत्नेश सोनी एवं श्री राजकुमार पटेल द्वारा संपन्न किया गया।श्री गुप्ता को शाल, श्रीफल, सफारी पीस, डायरी, पेन एवं अन्य स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। आयोजन के अंत में समस्त अतिथियों, पालकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था की गई।समारोह का सफल आयोजन मिडिल स्कूल धनगवां के समस्त स्टाफ द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री रामचंद्र राठौर द्वारा किया गया
रिपोर्ट: LallanGuru न्यूज़, पेंड्रा
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें