Search
Close this search box.

एनस्थीसिया डॉक्टर की कार्यशैली से परिजनों में आक्रोश,कलेक्टर से की शिकायत कर हटाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला अस्पताल इन दिनों अपनी अव्यवस्थाओं के लिए इन दिनों चर्चा का विषय बना है यहां के एक डॉक्टर के कारण मरीज उनके परिजनों के साथ अन्य डॉक्टर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,मिली जानकारी अनुसार जिला अस्पताल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के दो डॉक्टरों के बीच आपसी समन्वय तालमेल नही होने से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही है,जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है

-जानकारी के लिए बताते चले कि जिला अस्पताल जो कि एनस्थीसिया डॉक्टर फिरोज अपनी कार्यशैली के कारण लगातार विवादों में बने रहते है इनके व्यवहार के कारण इनके साथ काम करने वाले डाक्टर्स और स्टाफ को भी परेशानीयों का भी सामना करना पड़ रहा है,आलम यह है कि अपनी सहयोगी डॉक्टर और मरीजों के परिजनों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार के कारण इनके खिलाफ शिकायत दर्ज इन्हें जिला अस्पताल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से हटाने की भी मांग की गई है.कलेक्टर से शिकायत करते हुए मरीज के परिजनों ने बताया कि ठीक ऑपरेशन वाले दिन ही डॉक्टर फिरोज ने एनस्थीसिया देने से मना कर दिया था,जिसके बाद डॉक्टर फिरोज और परिजनों के बीच जिला अस्पताल परिसर में ही काफी तू तू मैं मैं हुई,फिर बिलासपुर से एक दूसरे डॉक्टर को बुलाकर एनस्थीसिया दिया गया और मरीज महिला का ऑपरेशन किया गया,इसके अलावा जिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंबरीन सबा के साथ एनस्थीसिया डॉ फ़िरोज ने दुर्व्यवहार भी भी किया और उनके ऊपर अनर्गल आरोप भी लगाया,जिसके बाद महिला डॉक्टर ने CMHO से लिखित शिकायत कर भविष्य में इनके साथ काम करने से मना कर दिया

-वही मामले में डॉ फिरोज ने बताया कि उस दिन मेरी तबियत ठीक नही होने के कारण ऐसा हुआ था उसके बाद मैं हॉस्पिटल पहुँच गया था ऑपरेशन के लिए

-डॉ फिरोज के खिलाफ हुई इस गंभीर शिकायत को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है देखना दिलचस्प होगा,

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी