Search
Close this search box.

मैकल परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए विधायक अटल, क्षेत्रीय दौरे के साथ विकास कार्यो का किया भूमिपूजन लोकार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर जीपीएम जिले के गौरेला पेंड्रा पहुंचे जंहा उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल जलेश्वर धाम पहुंचकर माँ नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति द्वारा आयोजित 15 नवम्बर से प्रारंभ एक सप्ताह तक चलने वाली मैकल परिक्रमा यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों साधु संतों ग्रामीणजनों का फूल माला बरसाकर स्वागत किया आरती में शामिल हुए तथा परिक्रमा कर रहे यात्रियों के साथ भजन कीर्तन का आनंद लिया उन्होंने बताया कि हम सब हिंदुओं की आस्था का केंद्र एवं मां गंगा के बाद दूसरी सबसे पवित्र एवं पूजे जाने वाली नदी माँ नर्मदा के मैकल कारीडोर का निर्माण हों जाने से पूरे क्षेत्र के लोगो को परिक्रमा में आसानी होगी साथ ही नर्मदा के प्रवाह के इर्द गिर्द बसे गाँव भी लाभान्वित होंगे साथ ही ये पूरा क्षेत्र नर्मदा तीर्थ के रूप में विकसित हो सकेगा अपने दौरे में उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो सीसी रोड उरांव पारा बानघाट,सीसी रोड पटपरी आमाडोब पुलिया निर्माण पटपरी आमाडोब स्ट्रीट लाइट कार्य पड़वानिया सीसी रोड सरपंच मोहल्ला पकारिया सीसी रोड अमनाला थाड़पथड़ा सीसी रोड घुम्माडोंगरी तराईगांव पुलिया निर्माण कार्य मुक्तिधाम रोड तराईगांव का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उनके साथ दौरे में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक प्रदीप दुबे राजेश दुबे तेजप्रताप राजपूत अमित पाठक उपेंद्र उइके बजरंग वाकरे श्रीनु राव कुक्कू सठ्ये पवन केशरी राजेश यादव भूरा रवि राय गणेश मार्को अंसार जुनजानी सुंदर सिंग सूफियान अंसारी नरेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी