Search
Close this search box.

-“एक पेड़ मां के नाम 2.0” वन महोत्सव का जीपीएम जिले में भव्य आयोजन!वृक्ष हमारी मां हैं, इनकी रक्षा कर जीवन को बचाएं — वृक्षारोपण और पर्यावरण चेतना का संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हर व्यक्ति को प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास कराना है। इसी क्रम में पेंड्रा वन मंडल के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर, पेंड्रा में वन विभाग द्वारा यह महोत्सव आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री सृजन भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लालजी यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री बृजलाल राठौर, भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश चतुर्वेदी तथा सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री नीरज जैन मौजूद रहे। अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वन मंडलाधिकारी श्रीमती ग्रीष्मी चांद के दिशा-निर्देशन में किया गया। उन्होंने पर्यावरण पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अभियान है जो हमें पेड़ों के साथ एक आत्मीय रिश्ता जोड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों की रक्षा करती है, ठीक उसी तरह पेड़ भी हमारी रक्षा करते हैं — ऑक्सीजन देकर, गर्मी से बचाकर, वर्षा लाकर और जल-संरक्षण में मदद कर।
सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री नीरज जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि एक वृक्ष लगाना केवल प्रकृति के प्रति योगदान नहीं बल्कि हमारी अगली पीढ़ी के लिए जीवन की संजीवनी का संकल्प है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि हर नागरिक कम से कम एक पेड़ को अपनी “मां” मानते हुए उसकी देखभाल का जिम्मा ले।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और पर्यावरण पर आधारित मोनोपली नाटक प्रमुख रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
समापन अवसर पर अतिथियों, बच्चों, विद्यालय स्टाफ और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। सभी ने परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
इस अवसर पर संलग्न अधिकारी श्री अविनाश इमैन्युअल, रेंज ऑफिसर श्री ईश्वरी प्रसाद खूटे, परिक्षेत्र सहायक श्री प्रकाश बंजारे, श्री संजय पैकरा, श्री विष्णु जायसवाल, श्रीमती मुगेश्वरी सुमन, श्री बालम पोर्ते, श्रीमती जयमंत्री पैकरा, श्री लाल बहादुर कौशिक, श्री रविंद्र जायसवाल सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही था – “प्रकृति हमारी मां है, इसकी सेवा करना मानवता की सेवा है। वृक्षारोपण केवल काम नहीं, एक संस्कार है।”
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें