पोंडी-उपरोड़ा (छत्तीसगढ़): पोंडी-उपरोड़ा क्षेत्र के सक्रिय युवा कांग्रेस विधानसभा संयोजक विनोद उर्रे को कोरबा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद महंत ने उन्हें पोंडी-उपरोड़ा विकासखंड के स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति के माध्यम से विनोद उर्रे अब क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेंगे तथा आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। सांसद ज्योत्सना महंत ने उन्हें क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने, आम नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों और आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ उठाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर विनोद उर्रे ने अपनी नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, तथा पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। विनोद उर्रे की यह नियुक्ति क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है तथा कांग्रेस संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT