कोरबा/कटघोरा: ESAF बैंक में 28 अगस्त दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे सीनियर सिटिजन डे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर बुजुर्गों ने मिलकर सामूहिक रूप से केक काटा गया । इस विषय में ईसाब बैंक के मैनेजर स्वेताभ सिंह ने बैंक संबंधी सारी जानकारियां को विस्तृत रूप से बताया गया। जिसमें विशेष रूप से ब्याज दर ,खाता खोलने की विधि एवं लोन लेने की विधि भी शामिल है।
उपभोक्ता सुमेंद राम ने कहा की हमे ऐसी बैंक की आवश्यकता है जो आशक्त एवम बूढ़े बुजुर्गों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराए। और ESAF बैंक इस प्रकार की सुविधाओं को पूरा करती है , कार्यक्रम में सभी बुजुर्गों को एक साल देकर सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सुमेंद्र राम , प्रतिभा कुमारी, स्वर्णालता लाल, शंकर लाल शर्मा, सुमन केला, जुगल किशोर अग्रवाल, सुखराम ,कैलाश चंद्र अग्रवाल, शिवशंकर जायसवाल ,प्रताप सिंह उपस्थित थे, कार्यक्रम में बैंक के सभी कर्मचारी शांति वर्मा ,उमेश कौशिक , मृनाल पटेल एवं अन्य कर्मचारियों का अथक सहयोग रहा ।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist