गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता: जिले में छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम जिले के कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने शासन से मांग की की वर्तमान में न्यायालय आदेश के कारण जो व्याख्याता एवं शिक्षक b.ed नहीं किए हैं वह पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं ऐसे शिक्षकों एवं व्याख्याता को शासन के द्वारा पूर्व की भांति विभागीय बीएड प्रशिक्षण कराकर व्याख्याता पदोन्नति में शामिल कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
पहली बार किसी संगठन के द्वारा कर्मचारी हित में ऐसी मांग रखी गई है वही संगठन के प्रांतीय सचिव पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व में शासन के द्वारा सन 1997 और 98 में डीपीईपी अंतर्गत scert के समन्वय से काफी अधिक संख्या में नियमित शिक्षकों को b.ed कराया गया था इसी प्रकार एससीईआरटी एवं समग्र शिक्षा के समन्वय से प्रदेश में संचालित b.ed कॉलेज के माध्यम से प्रदेश में नियमित शिक्षा एवं व्याख्याता को 2 वर्षी b.ed का कोर्स कराया जा सकता है जिससे बड़ी संख्या में b.ed प्रशिक्षित शिक्षक एवं व्याख्याता प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में नियमित पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर अपनी पूरी ऊर्जा एवं क्षमता के साथ शिक्षा के क्षेत्र को प्रकाशित कर सकते हैं।
वहीं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर ने शासन से मांग करते हुए कहा की पूर्व में सहायक शिक्षकों को ब्रिज कोर्स एन ओ आई एस के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण दिलाकर पदोन्नति का लाभ दिया गया था इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक एवं व्याख्याता को बी एड प्रशिक्षित कर पदोन्नति का लाभ प्रदान करें आज इस मांग का सहयोग करते हुए मेडिकल कैशलेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी एवं जिला सचिव संजय सोनी उपस्थित थे।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist