गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरकारी दफ्तरों में पदस्थापित कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह कुंडली मारकर बैठे हैं। विभाग उनको नहीं हटा पा रहा है। उनके सामने सारे कायदे-कानून बौने साबित हो रहे हैं। कोई 10 वर्षों से टस से मस नहीं हुआ, तो कोई 15 साल से एक ही स्थान पर जमा हुआ है।
दरअसल हम बात कर रहे है PWD विभाग में पदस्थ सब इंजिनियर भार्या की जो कि विगत कई वर्षों से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जमे हुए है,,, और लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दिए जा रहे है, जिला बनने से पूर्व ही लगातार गौरेला पेंड्रा मरवाही में ही पदस्थ थे, अब जिला बने 4 से अधिक वर्ष होने के बाद भी यही बने हुए है..और लगातार विभाग के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है,,
सरकार के कार्मिक विभाग के नियमों के मुताबिक
कोई भी सरकारी सेवक तीन साल से अधिक एक स्थान पर पदस्थापित नहीं रह सकते हैं। Pwd विभाग में नियम का पालन नहीं हो रहा है। क्योंकि विभागीय कार्यालयों में वि के भार्या ने ऐसी पैठ बना ली है कि उनके इशारे पर ही अफसर काम करते हैं। कई ऐसे कार्यालय हैं, जिनका संचालन अफसर नहीं, ऐसे सब इंजिनियर करते हैं। कई अधिकारी आए-गए। अपने-अपने हिसाब से व्यवस्थाएं बनाई अौर चलाई, लेकिन सब इंजिनियर भार्या को वे हिला सके। यदि कभी इन कर्मचारियों को हटाने की बारी या सरकार का निर्देश आया तो अफसरों ने ही कारण गिनाकर उनका तबादला रुकवा दिया। कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपना तबादला नजदीक के जिले में करवाया और कुछ दिनों के बाद वापस उसी कार्यालय में पदस्थापित हो गए। कुंडली मारकर बैठे लोगों में कुछ अफसर भी शामिल हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में PWD सब इंजिनियर भार्या तो 2015 से ही एक ही पद पर जमे हुए हैं। इससे उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है। गौरतलब हैं कि प्रदेश में चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के तबादले के निर्देश दिए थे पर जिला प्रशासन आयोग के इस आदेश पर पूरी तरह अमल नहीं कर सका।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist