गौरेला पेंड्रा मरवाही; सूचना के अधिकार (RTI) के तहत दायर एक आवेदन का जवाब पाने के लिए एक आवेदक पिछले तीन महीनों से लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे अब तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। आरोप है कि SDM कार्यालय में तैनात बाबू अशोक कुमार सूर्यवंशी उसे बार-बार टालते रहे हैं और जवाब देने में लगातार देरी कर रहे हैं।
आवेदक का कहना है कि उसने तीन महीने पहले संबंधित जानकारी के लिए RTI दायर की थी, लेकिन SDM कार्यालय की ओर से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है। जब भी वह कार्यालय जाता है, तो बाबू अशोक कुमार सूर्यवंशी उसे अगली तारीख पर आने को कहकर लौटा देते हैं।
इस मामले ने सरकारी कार्यालयों में सूचना अधिकार अधिनियम की अनदेखी और आम जनता की उपेक्षा जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। RTI अधिनियम के तहत किसी भी आवेदन का जवाब अधिकतम 30 दिनों के भीतर देना अनिवार्य है, लेकिन यहां कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। आवेदक ने अब उच्च अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद जताई है।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









