Search
Close this search box.

Gaurela pendra Marwahi: RES विभाग में फर्जी नियुक्ति का आरोप, जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

RES विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला
कलेक्टर को शिकायत देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग
#गौरेला_पेंड्रा_मरवाही #RESविभाग #फर्जी_नियुक्ति #जांच_की_मांग.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के RES विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्येश चौबे नामक व्यक्ति बिना किसी वैध प्रक्रिया या नियुक्ति पत्र के बाबू के पद पर कार्यरत है। इस विषय में आशीष नामक स्थानीय नागरिक ने जिला कलेक्टर को एक लिखित शिकायत सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सत्येश चौबे की न तो वैध नियुक्ति हुई है और न ही उसके पास योग्यता प्रमाण पत्र या आवश्यक दस्तावेज़ हैं। इसके बावजूद, उसने विभाग में फर्जी तरीके से बाबू के पद पर कब्जा कर लिया है, जिससे विभाग की पारदर्शिता और गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।वर्तमान में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.सेवा उप संभाग मरवाही

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही RES विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य कोई व्यक्ति भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी करने का साहस न कर सके।इस प्रकरण से जिले में सरकारी नियुक्तियों की पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
अगर कोई अनधिकृत (unauthorized) व्यक्ति सरकारी दस्तावेजों को संधारित (maintain/store/manage) करता है, तो यह गंभीर कानूनी उल्लंघन है। इसे कई कानूनों के तहत अपराध माना जा सकता है। भारत में ऐसे मामलों में धाराएँ और कानूनी प्रावधान लागू हो सकते हैं।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें