Search
Close this search box.

Marwahi: “सरकारी पद पर रहकर निजी प्रचार! मरवाही वनविभाग कर्मचारी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत, जांच की मांग”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मरवाही (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), 22 अक्टूबर 2025:
मरवाही वनमंडल के अंतर्गत सहायक ग्रेड-02 पद पर कार्यरत बलराम मरावी पर एक गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि वे सरकारी कर्मचारी होते हुए भी एक निजी कंपनी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इस संबंध में तपेश्वर नामक व्यक्ति द्वारा जिला कलेक्टर एवं वनमंडल अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी गई है।
शिकायतकर्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि मरावी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हाल ही में सम्मानित भी किया गया था, जो कि उनके समर्पण का प्रतीक है। लेकिन इसके विपरीत, उनका निजी कंपनी के प्रचार में संलग्न होना, सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ सरकारी पद की गरिमा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह आचरण Central Civil Services (Conduct) Rules, 1964 के प्रावधानों के विरुद्ध है, जिसमें स्पष्ट रूप से किसी भी सरकारी कर्मचारी को निजी व्यावसायिक गतिविधियों में भाग लेने से मना किया गया है।
तपेश्वर ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं:
1. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
2. यदि आरोप सत्य पाए जाएं, तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
3. भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
शिकायत पत्र में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या कोई सख्त कदम उठाया जाता है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें