Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ ने कार्यकारिणी का किया विस्तार विनोद सिंह प्रदेश संरक्षक आजूराम सिन्हा उपाध्यक्ष एवं मंजू लता सॉरी को वरिष्ठ महामंत्री के पद का दिया दायित्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदेश के कई जिलों में जिला संयोजक का भी दायित्व सोपा गया

छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ ने आज संघ का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ महत्वपूर्ण पदों पर विस्तार करते हुए बस्तर से विनोद सिंह को प्रदेश संरक्षक दुर्ग से आजूराम सिन्हा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांकेर से मंजूलता सोरी को वरिष्ठ महामंत्री के पद का दायित्व सौंपा।

वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी कुछ प्रमुख साथियों को जिले की जिम्मेदारी सौपी गई जिसमें कोरिया जिले से भूप साय सिंह (स्वास्थ विभाग)को जिला संयोजक,कांकेर से शेष कुमार उइके को जिला संयोजक , मोहला मानपुर जिले से जोगी राव खोबरागड़े को एवं खैरागढ़ से ओमप्रकाश पटेल को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया,,,प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर ने सभी पदाधिकारियों को नए दायित्वों के लिए बधाई दिया ।उक्त जानकारी प्रदेश संयोजक पीयूष कुमार गुप्ता ने दी।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,