Korba: कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले जिला योजना समितियों सहित कलेक्ट्रेट कोरबा में होने वाली बैठकों के साथ-साथ सांसद निधि के कार्यों की प्रगति के लिए पाली के युवा नेता व पीसीसी के महासचिव प्रशांत मिश्रा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
निवृत्तमान सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रतिनिधि रहे प्रशांत मिश्रा को सांसद ज्योत्सना महंत ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए कलेक्टर को जारी पत्र में कहा है कि प्रशांत मिश्रा को जिला कोरबा में होने वाली बैठकों में आमंत्रित करने व प्रगति से सांसद कार्यालय सहित प्रतिनिधि को अवगत कराने पत्र प्रेषित किया है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist