गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ जिला इकाई के चुनाव प्रांतीय दिशा-निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों—धीरज कुमार पाण्डेय और दीपक तिवारी—के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
मतगणना के बाद घोषित परिणामों में धीरज कुमार पाण्डेय ने 33 मत हासिल करते हुए 18 मत पाने वाले दीपक तिवारी को निर्णायक अंतर से हराया। कुल 51 वैध मतों में धीरज कुमार पाण्डेय ने बहुमत हासिल कर नए जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी जीत सुनिश्चित की। संघ के अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मुकेश दिवाकर कोषाध्यक्ष और कविता शुक्ला सचिव पद पर निर्वाचित हुईं।
अपनी जीत के बाद धीरज कुमार पाण्डेय ने कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे संघ की एकता, विश्वास और समर्पण की जीत है। मैं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
संघ के सदस्यों में चुनाव परिणाम को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT