Search
Close this search box.

थाना में TI से मारपीट, 7 आरोपियों पर एफआईआर, 5 गिरफ्तार 2 फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जशपुर। छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में आरोपी ने अपनी पत्नी, बेटे और अन्य परिचितों के साथ मिलकर थाना के भीतर नगर निरीक्षक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जिले के दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू 13 अक्टूबर की रात थाने में ड्यूटी पर थे। इस दौरान जब्त बाइक को छुड़ाने के लिए थाना पहुंचे लुकस कुजूर पिता जोहन कुजूर ने शराब के नशे में अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर टीआई से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। टीआई ने उन लोगों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे दुर्व्यवहार करते रहे। मामला बिगड़ता देख लुकस कुजूर के साथ उसकी पत्नी मुमताज कुजूर, बेटे शाहिल कुजूर के अलावा अरविंद मिंज पिता प्लासियुस मिंज, प्रवीण लकड़ा पिता इग्नासियुस लकड़ा, अनमोल टोप्पो पिता फबियानुस टोप्पो और मनीष तिर्की पिता सुनील तिर्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 221 और 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की सख्ती देख मौके से फरार दो लोगों की पतासाजी की जा रही है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी