गौरेला: ठेकेदार के टी.डी.आर. जमा न करने पर एक वर्ष के लिए निविदा से वंचित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नगर पालिका परिषद गौरेला द्वारा निर्माण कार्य हेतु जारी की गई निविदा में निर्धारित समय पर टी.डी.आर. (टेंडर डिपॉजिट रसीद) जमा नहीं करने पर गणेश कंस्ट्रक्शन को एक वर्ष के लिए निविदा प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया है।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि आपके द्वारा वार्षिक निविदा वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत निविदा क्रमांक 634 दिनांक 14.08.2024 कार्य कमांक, 03 (लघु निर्माण एवं मरमत कार्य अंतर्गत समस्त निर्माण कार्य) एवं कार्य क्र. 04 (विभिन्न वार्डो में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य) हेतु कुल लागत राशि रूपये 35.00लाख की निविदा हेतु न्यूनतम निविदा दर कमशः 18.99 प्रतिशत कम एवं 19.99 प्रतिशत कम प्रस्तुत किया गया था। जिसके परिपालन में इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 489 दिनांक 10.01.2025 के माध्यम से अंतर की कुल राशि रूपये 329,650.00 (तीन लाख उन्तीस हजार छः सौ पचास रूपये मात्र) का टी.डी.आर. अमानत बतौर जमा करने हेलु 15 दिवस की भीतर जमा करने हेतु पत्राचार किया गया था किन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक अंतर राशि का टीडी.आर. जमा नहीं किया गया है। जिसके कारण शासन की योजना निधांरित समयावधि में पूर्ण नहीं कराई जा सकी। आपके उक्त कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि आपका उद्देश्य शासन की महत्वपूर्ण योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण ना की जा सके एवं निकाय की छवि धूमिल हो। अतः शासन की महत्वपूर्ण योजना को समयावधि में पूर्ण नहीं कराये जाने की स्थिति में आपके द्वारा अमानत बतौर प्रस्तुत टी.डी.आर. राजसात करते हुये आपको एवं आपके फर्म को इस निकाय न होने वाली समस्त निविदा से 01 वर्ष तक वंचित रखा जाता है।
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि शासन की योजनाएं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जा सकें।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT