गौरेला नगर पालिका परिषद ने ठेकेदार को एक वर्ष के लिए निविदा प्रक्रिया से किया बाहर
गौरेला (छ.ग.): गौरेला नगर पालिका परिषद ने निर्माण कार्यों में निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण न करने पर ठेकेदार दुर्गेश मिश्रा को बड़ी कार्रवाई करते हुए आगामी एक वर्ष के लिए निविदा प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार द्वारा सी.सी. रोड निर्माण कार्यों के लिए 17.36 लाख की निविदा हेतु न्यूनतम निविदा दर क्रमशः16.06 प्रतिशत कम एवं 17.01 प्रतिशत कम प्रस्तुत किया गया था, जिसके परिपालन में इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 800 दिनांक 19.03.2025 के माध्यम से अंतर की राशि रुपए 1,18,263,00 का TDR अमानत बतौर जमा करने हेतु 15 दिवस के भीतर जमा करने हेतु पत्राचार किया गया था, परन्तु ठेकेदार के द्वारा उक्त दिनांक अंतर की राशि का TDR जमा नहीं किया गया है । जिसके कारण शासन की योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं कराई जा सकी। आपके उक्त कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि आपका उद्देश्य शासन की महत्वपूर्ण योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण न की जा सके, एवं निकाय की छवि धूमिल हो परिषद ने ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत टी.डी.आर. की राशि रुपये जब्त कर ली है और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में समयबद्धता को देखते हुए ठेकेदार को एक वर्ष तक किसी भी निविदा प्रक्रिया से वंचित रखने का निर्णय लिया गया है।
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि शासन की योजनाएं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जा सकें।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT