कलेक्टर जीपीएम की सराहनीय पहल
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले मे कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बड़े स्तर पर प्रबंधको और कंप्यूटर ऑपरेटर का ट्रांसफर किया है, देखें किसको किस नए केंद्र की मिली जवाबदारी पूरी लिस्ट ऐसा बताया जा रहा है की इस ट्रांसफर से खरीदी केदो में पारदर्शिता आएगी. एवं कई वर्षों से सिक्का जमा हुए प्रबंधकों का इधर से उधर किए जाने के कारण बिचौलियों से संपर्क टूटेगा,,वही किसानों का कहना हैं कि धान खरीदी केंद्र में बदले गए कर्मचारियों के अलावा फड़ मुंशी व अन्य कर्मचारियों के बदलाव की आवश्यकता है, जिससे की अवैध धान खरीदी पर रोक लगाया जा सके,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist