-अवैध कटाई की रोकथाम में नाकाम,दो बीट गॉर्ड हुए निलंबित
-मरवाही वनमंडल के देवरीखुर्द परिसर के विष्णु जायसवाल वनरक्षक और अमारू बीट के संजय पैकरा वन रक्षक को मरवाही वनमंडल DFO ने किया निलंबित,
पूर्व में उक्त मामले को MPG News के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था,
जिस पर -मरवाही वनमंडल DFO रौनक गोयल ने कार्यवाही करते हुए दो बीट गार्ड को अवैध कटाई की रोकथाम और शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में किया निलंबित
-मरवाही वनमंडल के पेण्ड्रा वन रेंज के देवरीखुर्द परिसर में पेड़ो की अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद हुई कार्यवाही,जहां जांच के दौरान 67 नग पेड़ो के कटे हुए ठूठ पाएं गए थे जिसके बाद विष्णु जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए DFO ने किया निलंबित– वही दूसरी तरफ अमारू परिसर वनपरिक्षेत्र में भी पेड़ो की अवैध शिकायत मिली थी जांच के बाद यहां 38 नग कटे हुए पेड़ो के ठूठ पाएं गए थे जाँच के बाद शिकायत सही पाई गई जिसके बाद यहां के बीट गॉर्ड संजय पैकरा को भी DFO ने निलंबित कर दिया है,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist