Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लालजी यादव BJP के नए जिलाध्यक्ष, मिल रही बधाईया,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भारतीय जनता पार्टी ने अन्ततः अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के लिए वरिष्ठ नेता लालजी यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर इस क्षेत्र के भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों में खासा हर्ष है और जिले भर के भाजपाईयों में भी खुशी की लहर है।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ के विधायक सहित भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी। पार्टी कार्यालय में उनके नाम का लिफाफा हुआ खुलते ही समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया। वहीं इस दौड़ में दूसरे जो नेतागण लगे हुए थे, उनमें एकबारगी निराशा का भाव देखने को मिला लेकिन संगठन का निर्णय सर्वोपरि मानकर इस खुशी में वह भी अपने आपको शामिल करते हुए नजर आए। नए जिला अध्यक्ष पर पार्टी संगठन को, सबको साथ लेकर चलने की महती जिम्मेदारी के साथ-साथ आगामी नगरीय निकाय और जनपदों तथा ग्राम पंचायतों के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का झंडा बुलंद करने की भी महती जिम्मेदारी आ गई है।

रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें