Search
Close this search box.

Gaurela pendra Marwahi: फोरम के आक्रोश रैली का दिखने लगा असर- शुक्ला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बयान दिया है कि प्राचार्य पदोन्नति की बाट जोह रहे हजारों की संख्या में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं साथ ही एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं को अब जल्द ही प्राचार्य पद पर पदोन्नति मिलने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी हाल ही में पिछले दिनों 17 दिसंबर को नवा रायपुर में शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला, व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रधान पाठक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र गिलहरे ने एक मंच पर आकर प्राचार्य पदोन्नति फ़ोरम का गठन कर एक स्वर में प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति देने की मांग शासन के मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देकर हजारों की संख्या में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय पहुँचकर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए इंद्रावती भवन से लेकर महानदी भवन (मंत्रालय) तक रैली निकाली गई एवं शासन के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शित किए थे।

और अब इसी आक्रोश रैली का ही असर है कि अभी पिछले दिनों शासन द्वारा प्राचार्य पदोन्नति को लेकर हाई कोर्ट में केवियेट भी दायर कर दिया है ताकि प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने में कोई क़ानूनी अड़चन न आ सके।

आगे श्री शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही प्राचार्य पदोन्नति फोरम की इस मुहिम ने कई सालों से अपने पदोन्नति की बाट जोह रहे हजारों व्याख्याताओं, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं में एक आस जगा दी है और अब सीघ्र ही उन्हें प्राचार्य के पद पर पदोन्नति भी मिल पाएगी।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी