फर्जी पट्टा दिखाकर वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा, DFO से भूमाफिया के खिलाफ वन अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने की मांग… –
कोरबा/पसान: पसान वन परिक्षेत्र के आवासीय परिसर की जमीन पर अवैध कब्ज़ा शुरू हो गया है। भूमाफिया अब वन विभाग के आवासीय परिसर को नही छोड़ रहे है, फर्जी पट्टा दिखाकर पूर्व निर्मित आवास को तोड़कर वन भूमि पर निर्माण जारी है, मकान बनाने लगे हैं। दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे कब्जा करने वालों का हौसला बुलंद है। भू माफिया को कुछ लोगो का इस कदर संरक्षण प्राप्त है,
की वन विभाग की संपत्ति को छती पहुचाते हुए अवैध निर्माण बेखौफ कर रहे है, दूसरी ओर पसान वन विभाग के अधिकारी वन भूमि पर अवैध बेजा को संरक्षण देने में लगे है। लगातार कब्जा बढ़ते जा रहा है,
उक्त मामले में आज डीएफओ को आवेदन के माध्यम से बताया की पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के आवासीय परिसर खसरा नं. 181/2 रकबा 0.2020 हेक्ट भूमि जो कि रिकार्ड में डीएफओ नार्थ वन मंडल अधिकारी बिलासपुर के नाम पर दर्ज है,जिस पर पसान वन विभाग का आवासीय परिसर है भवन निर्मित है,उक्त वन भूमि पर पसान के भूमाफिया दिलीप साहू के द्वारा 180/3, एवं 180/5 खसरा नंबर भूमि का फर्जी पट्टा दिखाकर वन भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जबकि 180 नंबर की भूमि भी बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि है , उक्त भूमि को तत्कालिन तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से साठ गाठ कर फर्जी पट्टा बनवाकर बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि एवम् वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है,
महोदय भू माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है की 50 साल पुरानी वन भूमि की बाउंड्री वॉल के अंदर राजस्व का फर्जी पट्टा दिखाकर कब्जा कर दुकान मकान का निर्माण खुलेआम किया जा रहा है खुलेआम वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के साथ साथ विभाग की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है, अतः आपसे निवेदन है की तत्काल वन भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर स्टे रोक लगाते हुए खसरा नंबर 181/2 की भूमि को संरक्षित करने एवम् माफिया द्वारा दिखाए जा रहे फर्जी पट्टा खसरा नंबर 180/3, 180/5 की विस्तृत जांच कर मामले में अतिक्रमणकारियों पर वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) के तहत कार्रवाई एवं अन्य वन विभाग के अधिनियम के तहत् कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे,

Author: Saket Verma
A professional journalist