बच्चों ने 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल कर जीती ट्रॉफी कटघोरा।।
कोरबा: यूसीएमएएस अबाकस ग्यारहवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर के महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप में संपन्न हुई।। इसमें कटघोरा की कटघोरा के यूसी मस तिलक नगर केंद्र के 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करने होते हैं। इसमें अविका अग्रवाल को चैंपियन की ट्रॉफी मिली। इसमें आरती सिंह ने फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी जीती।। वही अंशुल अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने सेकंड रनर अप की ट्रॉफी हासिल की।। कुशल तिवारी, अभ्यांश गर्ग ,शुभम अग्रवाल, कबीर जिंदल ने थर्ड रन अरब की ट्रॉफी जीती। सान्हवी सिंन्हा और लक्ष्य अग्रवाल ने फोर्थ रन अरब की ट्रॉफी जीती। और काश्वी अग्रवाल ने फिफ्थ रन अरब की ट्रॉफी जीती। इसी तरह सुधा अग्रवाल आरव अग्रवाल और ऋषभ तिवारी ने मेरीट रैंक प्राप्त कर कटघोरा एवं अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया।।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist