Search
Close this search box.

कोरबा: पसान की नई लेडी भू-माफिया गोंदिया उर्फ तीजिया बाई, बेशकीमती शासकीय भूमि पर बेधड़क कर रही अतिक्रमण, कलेक्टर अजीत बसंत के अतिक्रमण मुक्त निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/पसान: राज्य की भाजपा सरकार एक और जहां भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कहती हैं तो दूसरी और राजस्व विभाग के अधिकारी माफियाओं को संरक्षण देने में लगे है, गौरतलब है की कोरबा जिले के पसान राजस्व विभाग में फैला भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य तक सुर्खिया बटोर रहा है, राजस्व के अधिकारी भले ही बदल गए हो लेकिन सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में अफसरों का रवैया नहीं बदला है इसमें कहीं ना कहीं सरकारी नुमाइंदों से अवैध कब्जा को अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया अतिक्रमण विरोधी अभियान चलवा रहे हैं वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी शासकीय भूमि पर दिन रात हो रहे अवैध कब्जा को नजर अंदाज कर अपनी जेबों को गर्म करने में लगे हुए हैं इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है,

कोरबा जिले के पसान तहसील अंतर्गत पसान से कोरबा स्टेट हाईवे रोड में ( दर्रीपारा) में स्तिथ शासकीय भूमि खसरा नंबर 723/1 रकबा 11.5740 हे भूमि पर पसान की नई भू माफिया तिजिया उर्फ गोंदिया बाई के द्वारा लगभग उक्त बेशकीमती राजस्व की भूमि पर बेधड़क अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा है। बता दे की गोंदिया बाई के द्वारा उक्त खसरे नंबर की भूमि पर पूर्व से ही अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था,जिस मामले में कार्यवाही नही होने से इसके हौसले इस कदर बुलंद हो गया की इसके द्वारा एक बार फिर से खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है, तत्कालीन राजस्व अधिकारियों के संरक्षण व वर्तमान में संबंधित अमला के अनदेखी रवैये से अतिक्रमणकारी तिजीया बाई उर्फ गोंदिया बाई के हौसले एक बार फिर बुलंद हो गए है,

गौरतलब है की कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा जिले में शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण पर सख़्त निर्देश देते हुए कहा गया था कि ग्रामीण, शहरी इलाकों में हाल ही में किये गये शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को शीघ्र हटाए। खेल मैदानों, स्कूलों के आसपास सहित महत्वपूर्ण स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण पर विशेष नजर रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लेकिन पसान तहसील में कलेक्टर के आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है

बताना लाजमी है की तिजीया बाई उर्फ गोंदिया बाई का पेशा ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना है इससे संबंधित कई अन्य मामले लंबित है , उसके बावजूद इसके द्वारा खुलेआम कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध कब्जा किया जा रहा है, कब्जा करना ही तिजीया बाई उर्फ गोंदिया बाई का धंधा है जिसके कारण अब इसकी नजर करोड़ों के शासकीय भूमि पर फिर जाकर टिक गई है तथा एक बार पुनः वे करोड़ों के राजस्व भूमि पर कब्जा करने में लगी है, अतिक्रमणकारी महिला जिस जमीन को हथियाने में लगे है, भविष्य में उक्त भूमि का उपयोग शासकीय भवनों के अलावा अन्य शासकीय कार्यों के लिए किया जा सकता है। अगर स्थानीय प्रशासन का रवैया ऐसे ही निष्क्रिय बना रहा तो इस शासकीय जमीन को अवैध कब्जे में जाते देर नही लगेगी, और तब संबंधित अधिकारियों के हाथ- पांव मारने से ज्यादा कुछ फायदा नही होगा तथा करोड़ो की बेशकीमती जमीन अवैध कब्जे की भेंट चढ़ जाएगी। पसान दर्री पारा में रोड से लगे बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाने संबंधित विभाग को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। नही तो शासकीय भूमि के एक बड़े हिस्से का रकबा घटने से कतई इंकार नही किया जा सकता।

उक्त प्रकरण पर तहसीलदार लीलाधर ध्रुव ने कहा की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण गंभीर मामला है जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी,

पटवारी भगत ने कहा की संज्ञान में है की उक्त भूमि सरकारी मद की भूमि है जल्द कार्यवाही करेंगे,

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी