Search
Close this search box.

कोटा: शिवतराई, गोबरीपाट- पढ़ेगी बेटी तभी गढ़ेगी नया भविष्य बेटी -डॉ सुषमा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कोटा में सरस्वती साइकिल वितरित कार्यकम संपन्न

कोटा , गोबरीपाट एवं शिवतराई उच्चतर माध्यमिक शाला में

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 2011 में भाजपा शासन के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ रमन सिंह जी अगुवाई में आदिवासी जनजाति ,ग्रामीण सुदूर अंचलों से विधालय आने में परेशानी ना हो इस के लिए छात्राओ को सरस्वती

साइकिल सस्क्तिकरण योजना प्रारंभ की गई थी , जिसे विष्णु देव सरकार ने भी यथावत अग्रसर रखते हुए छात्राओ को निःशुल्क साइकिल वितरित की जा रही है , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िला पंचायत अध्य अरुण चौहान ने बात कही ,ततुपरान्त कोटा विधायक प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह ने बेटियों के हित में बात कही , वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कोटा प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारी डॉ सुषमा सिंह भी उपस्थित रही और उनका कहना है कि पढ़ेगी बेटी तभी कल का भविष्य गढ़ेगी बेटी , विधालय के प्राचार्य ने आभार प्रस्तुत किया सभागार में महिला सशक्तिकरण और बालिका सशक्तिकरण के अवसर पर

भाजपा के पदाधिकारी महामंत्री मोहितजयसवाल, गोबरिपाट की सरपंच श्रीमती महेसिया , शिवतराई की सरपंच श्री मति गंगा मरावी ,मण्डल अध्यक्ष दयाशंकर, महाराज नायक , महनमोहम पांडे, डॉ एफ़ एल साहू,शाला अध्य संदीप पाठक,रामलाल साहू , बाबा गोसावमी, गणेश साहू, बैकुंठ जयसवाल, अंबिका मानिकपुरी घनश्याम सिंग, दुगेशसाहू, एवं अध्यापक ,शाला प्रबंधन कार्यकर्ता ,काफ़ी संख्या मेंछात्र छात्राये ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी